लखपति दीदी योजना: केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जनहितकारी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए योजनाएं तैयार की जाती हैं। उन्हीं योजनाओं के फलस्वरूप महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने लखपति दीदी योजना कि शुरुआत की हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? योजना का लाभ कौन और कैसे उठा पायेगीं? योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्रता का निर्धारण कैसे होगा इन सभी प्रश्नों पर इस लेख में विस्तार से सरकार द्वारा दी गई महिलाओं को तोहफ़ा के तहत लखपति दीदी सरकारी योजना पर बताने जा रहे हैं। आप महिलाएं इस आर्टिकल को स्टेप बाईं स्टेप पढ़िए समझिए और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी का लाभ उठा कर आप भी लखपति की श्रेणी में आने का अपना रास्ता सुलभ कीजिए।
लखपति दीदी योजना की शुरुआत
केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लखपति दीदी योजना विते दो वर्षों पहले 2022 में शुरू की गई है। इस योजना का लाभ उठाकर इस लाखों महिलाएं लखपति बन गई हैं। अगर आप भी लखपति दीदी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
लखपति दीदी योजना क्या है? और उद्देश्य ?
- लखपति दीदी योजना SHG स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई योजना है जो स्वरोजगार का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अपना खुद का व्यवसाय उद्योग लगाने की प्रेरणा व सहायता दी जाती है।
- परिवार की महिलाओं की आय में बढ़ोत्तरी होगी तब महिलाएं आत्मनिर्भर होगीं और परिवार में पुरुषों द्वारा प्रताड़ित नही होगी। मान सम्मान बढ़ेगा जिससे महिलाएं समाज में समानता स्थापित करने में सक्षम होगी।
योजना के तहत दी जाने वाली सहायता
लखपति दीदी सरकारी योजना (Lakh Pati Didi) के तहत महिलाओं को पांच लाख तक की ऋण बिना ब्याज की दी जा रही है। ब्याज रहित ऋण से महिलाएं अपना उद्योग, व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सक्षम हों और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सहायक हो। व्याज रहित ऋण से परिवार के सदस्यों पर मानसिक दबाव नहीं होगा जिससे स्वस्थ और सम्पन्न जीवन यापन करने में सहायता मिलेगी। .
सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से तीन करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बने और अपनी पहचान लखपति दीदी के रूप में स्थापित करें। तो आप भी जल्द इस आर्टिकल से लखपति दीदी योजना को समझने का प्रयास करते हुए लखपति दीदी की श्रेणी में आ सकती हैं तो नीचे तक इत्मिनान से हमारे द्वारा दी जा रही समुचित जानकारी को ग्रहण किजिए और लखपति दीदी बनिए।
योजना का लाभ किसको मिलता है
लखपति दीदी योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं की उत्थान के लिए बनाई गई योजना है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिल रहा है जिनके परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में नही है और उनकी आय तीन लाख सलाना से कम है। लाभार्थी महिला की उम्र सीमा 18 से अधिक 50 वर्ष तक है। महिला स्यम् सहायता समूह से जुड़ी हुई है जो अपना खुद का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने की इच्छुक है।
आवेदन की प्रक्रिया लखपति दीदी न्यू अपडेट
लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ मूल बिंदुओं पर ध्यान देना होगा, जो निम्नलिखित है।
१- सबसे पहले आवेदन करने वाली महिला अपने व्यवसाय की योजना बना कर, स्वम् सहायता समूह से मिलकर पूरी तरह अपनी योजना तैयार करें।
२- अपने व्यवसाय योजना का आवेदन स्थानीय सरकारी अधिकारियों के पास जमा करें। सम्बंधित अधिकारी योजना और पात्रता की समीक्षा कर ऋण स्वीकृति की अनुमति देते हैं।
३- लखपति दीदी योजना के तहत पात्रता परीक्षण के बाद आवेदक महिला को एक लाख से पांच लाख तक व्याज रहित ऋण देने की स्वीकृति दी जाती है।
४- जब स्वयं सहायता समूह द्वारा योजना पर आवेदन सम्बंधित अधिकारी को प्राप्त होता है जांच-पड़ताल के बाद ऋण प्रदान कर दी जाती है जो बिना व्याज का होता है।
५- प्राप्त ऋण से आवेदक महिला अपनी व्यवसाय या उद्योग स्थापित कर अपना व परिवार का जीविकोपार्जन करती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक रहती हैं।
महिला द्वारा स्वयं सहायता समूह की सदस्य होने का प्रमाण पत्र
१- आय प्रमाण पत्र जो राजस्व निरीक्षक के रिपोर्ट पर तहसीलदार द्वारा डिजिटल सिग्नेचर के साथ आनलाइन प्राप्त हो। इसके लिए सहज जन सेवा केंद्र पर अपना आधार कार्ड एक फोटो जमा कर आनलाईन दस्तावेज कम्प्लीट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाती है।
२- निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी उप जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल सिग्नेचर से जारी की गयी हो। सहज जन सेवा केंद्र से ही आनलाईन आवेदन कर लेखपाल के रिपोर्ट पर उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किया जाता है।
३- आवश्यकता अनुसार जाती प्रमाण पत्र भी आनलाईन सहज जन सेवा केंद्र से आवेदन कर राजस्व निरीक्षक के जांच-पड़ताल के बाद लगाई गई रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त हो जाता है।
४- बैंक पासबुक, आधार कार्ड, और अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होती है।
लखपति दीदी सरकारी योजना का लाभ भारतवर्ष की महिलाओं के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना है जैसा कि बताया गया है लक्ष्य के सापेक्ष महिलाओं को प्रति वर्ष योजना का लाभ दिया जा रहा है तो जल्द ही आप अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कीजिए, और लखपति दीदी की श्रेणी में आकर अपना आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कीजिए।