CBSE board examination : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 (CBSE Board) का रिजल्ट घोषित हुए महीना बीत गए लेकिन परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों का मानदेय अभी तक जारी नहीं किया गया है। आपको बता दे कि 29 अक्टूबर, 2024 बीत गया है लेकिन अभी तक मूल्यांकन की धनराशि परीक्षकों के खाते में नहीं आया है।
2024 बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का अभी तक नहीं मिला मानदेय
- जानकारी के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्ष-निरीक्षक के रूप में सेवा देने वाले शिक्षकों का मानदेय भी अभी तक उनके खाते में नहीं आया है। इसके अलावा हमने आपको जानकारी दी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को भी अभी तक मानदेय नहीं मिला है।
- वही आपको बता दे कि सीबीएसई बोर्ड की सीटेट परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test 2024) की कक्ष-निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले प्राइवेट शिक्षक और कर्मचारी का मानदेय अभी तक जारी नहीं किया गया है। आज 29 अक्टूब, 2024 खबर लिखे जाने तक सीबीएसई द्वारा अलग-अलग मानदेय के लिए धनराशि अभी तक जारी नहीं किया गया है।
- वही आपको बता दें कि सीबीएसई प्राइवेट शिक्षकों के बल पर ही पूरी परीक्षा का आयोजन करता है। सीबीएसई द्वारा आयोजन कराए जाने वाले बोर्ड परीक्षा जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करती है।
इसके साथ ही इन परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करती है। इन सब कार्य के लिए प्राइवेट शिक्षकों की मदद से ली जाती है। वही आपको बता दे कि सीबीएसई बोर्ड अलग-अलग स्कूलों से प्राइवेट शिक्षकों को उन स्कूलों के माध्यम से अस्थाई तौर पर कार्य कराती है। शिक्षक बताते हैं कि निश्चित मानदेय बहुत कम दिया जाता है। वही मानदेय देर से मिलता है।
अपडेट cbse board मानदेय
नया अपडेट यह है कि दीपावली के एक दिन पहले सीबीएसई बोर्ड 2023 की कॉपी चेकिंग का पैसा खाते में शिक्षकों के आ चुका है। लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी भी ऑफिस चेकिंग करने वाले शिक्षकों का मानदेय नहीं दिया गया है। अगर उनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है तो संबंधित अधिकारी से पता कर सकते हैं।
दीपावली से पहले मानदेय आने की उम्मीद
- इधर दीपावली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में शिक्षक उम्मीद लगा रहे कि उनकी धनराशि उन्हें उनके खाते में दीपावली से पहले ट्रांसफर हो जाएगी। हालांकि सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों से हमने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
- वहीं कई शिक्षकों से हमने बातचीत कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 2024 की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक और कॉफी मूल्यांकन की ड्यूटी कर देने वाले शिक्षकों ने बताया कि अभी 31 अक्टूबर 2024 तक उनके खाते में मानदेय नहीं आया है। इसके साथ ही आपको बता दे किसी दसवीं बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए कक्षा शिक्षकों को दिया जाने वाला मानदेय भी अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचा है।
- केंद्र सरकार की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिसे सीबीएसई बोर्ड कहा जाता है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और 12th की परीक्षा फरवरी महीने में कराई जाती है इसके साथ ही परीक्षाओं की कॉपी मूल्यांकन कार्य कर कर रिजल्ट निकलता है।
- इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड केंद्रीय पात्रता परीक्षा भी करता है। इस बार केंद्रीय पात्रता परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। जबकि जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 2024 से सीटेट टेट परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। अगर आप स्टेड 2024 का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो उसका लिंक यहां हम आपके लिए दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड सीटेट रिजल्ट के लिए Link