Adani news latest update: बिजनेसमैन अदानी मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में करेंगे स्नान ध्यान

Adani news latest update : दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन अदानी मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं। ‌ इस अवसर पर महाकुंभ में स्नान करेंगे और दान पूर्ण करेंगे। ‌‌ खबरों के मुताबिक अदानी बिजनेस ग्रुप के गौतम अडानी प्रयागराज की धरती पर 21 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार के दिन आ रहे हैं। ‌

अपडेट खबर के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में अदानी बिजनेस ग्रुप और इस्कॉनके के सहयोग से लाखों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का भंडारा वितरित किया जाता है। ‌ इस अवसर पर गौतम अडानी स्नान ध्यान पूजा अर्चना के बाद इस भंडारे में आकर सेवा कार्य करके पुण्य अर्जित करेंगे।

आपको बता दे कि इस महाकुंभ के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भंडारे का आयोजन लगातार हर दिन चल रहा है। ‌ रोजाना एक लाख से अधिक लोग को भंडारे का भोजन खिलाया जा रहा है। ‌ इसके साथ ही अदानी समूह ग्रुप और गीता प्रेस के सहयोग से एक करोड़ आरती संग्रह की पुस्तिका भी महाकुंभ की पावन धरती पर फ्री में बाटी जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में सैकड़ों वालेंटियर लगाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।

अदाणी बिजनेस समूह ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में बैटरी से चलने वाली व्हीकल भी चलाई है, जो श्रद्धालुओं को मुफ्त में महाकुंभ संगम क्षेत्र तक ले जा रही है।

अदानी का जीवन परिचय

गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता शांतिलाल अदाणी और माता शांति अदाणी थीं। गौतम अदाणी के पिता एक कपड़ा व्यवसायी थे।

गौतम अदाणी ने अपनी स्कूली शिक्षा शेठ चिमनलाल नागींदास विद्यालय, अहमदाबाद से पूरी की। इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

गौतम अदाणी ने अपने व्यवसायिक जीवन की शुरुआत 1978 में अपने भाई की डायमंड ब्रोकिंग कंपनी में काम करके की। इसके बाद उन्होंने 1981 में अपनी खुद की डायमंड ब्रोकिंग कंपनी शुरू की।

1988 में गौतम अदाणी ने अदाणी एक्सपोर्ट्स की स्थापना की, जो आज अदाणी समूह की मुख्य कंपनी है। अदाणी समूह आज ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, खनिज संसाधनों और अन्य क्षेत्रों में काम करता है।

गौतम अदाणी की नेतृत्व क्षमता और व्यवसायिक कौशल ने उन्हें भारत के सबसे सफल व्यवसायियों में से एक बना दिया है। वह आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

Adani welfare: महाकुंभ मेला 2025 : अदाणी-इस्कॉन मना रहे हैं ग्रीन एंड क्लीन महाकुंभ, ना प्लास्टिक का इस्तेमाल, ना प्रदूषण करने वाले ईंधन का

mahakumbh 2025 : अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट व्हीकल1.5 लाख श्रृद्धालुओं को कराएगी यात्रा, दिया जा रहा मुफ्त आरती संग्रह, महाप्रसाद भंडारा

Leave a Comment