Ladka Shetkari Yojana Online Apply: हमारे देश की सरकार गरीबों के साथ साथ किसानों के कल्याण हेतु भी कई सरकारी योजनाएं संचालित करती है। जैसे केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना। ठीक इसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार द्वारा लड़का शेतकारी योजना को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य के किसानों को चार महीने की अवधि में 2 2 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है।
हाल ही में राज्य के सभी पात्र किसानों के खाते में 2 हजार रूपए की किश्त ट्रांसफर की गई है। ऐसे में यदि आप जानना चाहते है कि आपको यह राशि मिली है या नही तो आज के इस लेख में आपको लाभार्थी सूची देखने को मिलेगी, अतः उस लाभार्थी सूची में ऐसे किसानों के नाम दर्ज है जिन्हे योजना की राशि मिली है। साथ ही योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी प्रस्तुत की गई है। अतः सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
Ladka Shetkari Yojana Online Apply
लड़का शेतकारी योजना से किसानों को छोटे मोटे खर्चों में काफी राहत मिल रही है साथ ही कृषि संबंधित निवेश करने में भी उन्हे आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। यदि आपने अभी तक योजना के लिए आवेदन नही किया है और इसका लाभ नही ले पा रहे है तो आज यहां पर इस योजना के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताने वाले है। इसके साथ ही योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज आदि जानकारी भी प्रस्तुत की गई है। ऐसे में आप लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।
कौन है लड़का शेतकारी योजना के पात्र
जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह योजना किसानों के लिए लागू की गई है तो आपको बता दे कि खासकर किसान आवेदक इस योजना के पात्र माने जायेंगे। केवल जरूरतमंद किसानो को हो इस योजना का लाभ दिया जायेगा, यानी ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो उन्हे योजना के लाभ हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। इस पात्रता मापदंड सरकार द्वारा अधिकारिक तौर पर लागू किया गया है।
अतः यदि आपके पास कोई जमीन नहीं है तो आप किसानों की श्रेणी नही आते हो, आप यह योजना के लिए पात्र नहीं हो। वही सबसे अहम जानकारी बता दे कि सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
लड़का शेतकारी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
नीचे दिए गए दस्तावेजों के बिना आप इस योजना के लिए आवेदन नही कर पाएंगे।
- आधार कार्ड
- महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जमीन की बही
- पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- किसान की पासपोर्ट साइज फोटो (कम से कम 2 फोटो)
- मोबाइल नंबर
Ladka Shetkari Yojana Online Apply- ऐसे करे योजना के लिए आवेदन
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए किसान आवेदक को सबसे पहले ladka Shetkari Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर दर्ज करे। फिर ओटीपी दर्ज करे।
- फिर खेती की जानकारी पूछी जायेगी तो उसे सही सही दर्ज करे और अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे।
- आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्ण हो जायेगा। पंजीकरण करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
- फिर मांगे गए जरूरी दस्तावेजों और अपनी फोटो को स्कैन करके अपलोड कर दे। इसके बाद सभी जानकारी और दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक चेक कर ले।
- सबकुछ चेक करने के बाद अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे, जिसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।
Ladka shetkari yojana list- लाभार्थी सूची कैसे चेक करे
योजना की 2 हजार रुपए की किश्त हाल ही में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है अतः अपना स्टेटस देखने के लिए किसान को सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, लॉगिन आईडी आपको पंजीकरण करते समय मिली होगी।
- लॉगिन हो जाने के पश्चात आपको नए पेज पर Application Made Earlier का विकल्प मिलेगा तो उस पर क्लिक करे।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी सूची ओपन हो जायेगी, जिसमे आप अपना नेम देख सकेंगे।
PM Kaushal Vikas Yojana: मुफ्त मेडिकल नये कोर्स करके बनाये अपना करियर
2 thoughts on “Ladka Shetkari Yojana Online Apply: महाराष्ट्र के किसानों को मिले रहे 2 हजार रुपए जाने पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया | Ladka Shetkari Yojana List 2024”